Umaria News :जेल अधीक्षक डी के सारस ने बताया कि जिला जेल उमरिया में जेल में परिरूद्ध बंदियों का स्वास्थ्य, परीक्षण मेडिकल कॉलेज शहडोल से आए डाक्टर टीम के द्वारा किया गया। इस अवसर पर 86 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । पांच बंदियों को मेडिकल कॉलेज शहडोल के लिए रेफर किया गया। इसके साथ ही 10 जेल के अधिकारी, कर्मचारियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में विशेष रूप से जेल में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी के स्वास्थ्य परीक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया गया। शिविर को सफल बनाने में जेल अधीक्षक, डा एस के जैन , जेल उप अधीक्षक एम एस मरावी का विषेष योगदान रहा। इस अवसर पर शिवानंद पाण्डेय, हिम्मत सिंह, राम विलास, जगदीश सोधिंया, विकई बैगा, रामानंद पटेल, प्रमोद मिश्रा, मत्तू सिंह, संतोष मसराम, संतोष सिंह, प्रवीन द्विवेदी, रमन विश्वकर्मा, मो0 शारिब, दुरपाल सिंह, चांदनी सिंह, लक्ष्मी झारिया सहित अन्य जन उपस्थित रहे।