आफत की बारिश : बीते 24 घण्टो से मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट है।इस मात्र 24 घण्टो की बारिश ने शहडोल संभाग के तमाम नगरीय निकायों के बारिश की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है।
संभागीय मुख्यालय शहडोल के पटेल नगर में पानी घरो में घुस रहा है।यहां तक कि लोगो का सामान कालोनी में बनी अघोषित नदी में बहता हुआ दिखाई दे रहा है।हालात इतने भयावह है कि जिन लोगो के पक्के मकान है उन्होंने फर्स्ट फ्लोर में अपना डेरा जमा लिया है।क्योंकि ग्राउंड फ्लोर में पानी भरने लगा है।
लेकिन उन घरों की स्थिति क्या होगी जिनके मकान छोटे है या कच्चे बने हुए है।मौसम केंद्र भोपाल के द्वारा बीते 24 घण्टे पहले ही इन तमाम परिस्थितियों का उल्लेख करते हुए अलर्ट जारी किया गया था। लेकिन इन सब बातों से बेपरवाह नगरीय निकाय शहडोल हाथ पर हाथ रखे बैठी रही ।
कौन है इस स्थिति का जिम्मेदार
पटेल नगर निवासी अरुण पटेल ने बताया कि पुलिस लाइन और गायत्री मन्दिर क्षेत्र का पूरा पानी पटेल नगर में बाढ़ का स्वरूप ले चुका हैं।कई घरों का सामान पानी मे बह कर आ रहा है। उन्हें बताया कि यहां मौजूद नाले में अवैध अतिक्रमण की शिकायत कई बार जिला प्रशासन और नगरी निकाय को दी गई है। इस मामले में सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई गई है। मौके पर तहसीलदार और एसडीएम ने इंस्पेक्शन भी किया हुआ है। लेकिन आज तक अवैध अतिक्रमण नहीं हटा यही कारण है कि आज कालोनी में यह संकट उत्पन्न हो गया है।
नगर पालिका कर रही हादसे का इन्तेजार
अपने-अपने घरों की ल बालकनी में बैठे हुए कॉलोनी वासी बता रहे हैं की स्थिति काफी भयावह बनी हुई है। लेकिन नगरीत निकाय का कोई भी अमला मौके पर नहीं पहुंचा है। जो मौके पर पहुँच कर जल निकासी की कोई व्यवस्था बनाए।
नौरोजाबाद में चर्च में भरा पानी
उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगरीय निकाय में भी सड़के पहली बारिश में किसी पिछड़े गाँव से भी बदतर स्थिति में पहुँच गईं है।नगर के वार्ड नंबर 7 में हाल में एक सड़क का निर्माण कराया गया है।जिसे बनाने के दौरान इंजीनियर साब न तो नाली और ना ही जल निकासी की कोई प्लानिंग की,अब हालात ऐसे है कि जो कालोनी वासी खराब सड़क के लिए बार बार शिकायत कर रहे थे अब उनके लिए यही नवनिर्मित सड़क इस बारिश में आफत बन गई है। पानी घरो में भर रहा है।यहाँ मौजूद चर्च में पानी भरने लगा है। कालोनी वासी नगर परिषद नौरोजाबाद के इंजीनियर महोदय की इस अद्भुत तकनीकी कौशल से इस भरी बारिश में खुद को प्रताड़ित महसूस कर रहे है।