Shorts Videos WebStories search

Shahdol News : गाँव में घुसा 4 जंगली हाथियों का झुंड ग्रामीणों ने छत पर चढ़कर बचाई जान

Sub Editor

whatsapp

शहडोल जिला मुख्यालय से लगे हुए आधा दर्जन से अधिक गाँवो में उमरिया से आए हुए 4 जंगली हाथियों की मूवमेंट बनी हुई है।पिछले कुछ दिनों से 4 हाथियों का एक दल शहडोल के सिंहपुर , पडनिया, ऐताझर, फतेहपुर, करकरिहा नाला समेत आसपास के गांव में लगातार मूवमेंट बनी हुई है।

जंगली हाथियों की सड़क पर मौजूदगी होने से शहडोल सिंहपुर मार्ग भी कुछ समय के लिए ब्लॉक हो गया था।वही ग्राम उधिया में गाँव में जंगली हाथी की रहवासी क्षेत्र में मौजूदगी से गाँव मे हड़कंप मच गया।इसके साथ ही ग्राम विचारपुर में जंगली हाथियों ने एक वन कर्मचारी की बाइक को भी कुचल दिया।

उक्त मामले में डीएफओ श्रद्धा पेन्द्रे ने बताया कि दक्षिण शहडोल अंतर्गत बुढार वन परिक्षेत्र में चार जंगली हाथी विचरण कर रहे है।ये चारों हाथी आज ग्राम पिपरिया में मौजूद है। ये चारों जंगली हाथी छत्तीसगढ़ राज्य से अनूपपुर जिले से उमरिया पहुँचे थे।उमरिया जिले से 13 जुलाई को शहडोल जिले के दक्षिण शहडोल रेंज में पहुँचे थे।

शहडोल रेंज के कई गाँव जैसे विचारपुर,कंचनपुर,हर्री से रेलवे लाइन क्रॉस करते हुए बुढार रेंज पहुँचे हैं।ग्राम ग्राम धनपुरा में नाले के पास मौजूद गन्ने के खेत मे स्पॉट हुए है।आज चारो जंगली हाथियों की मौजूदगी ग्राम पिपरिया में जंगल के पास मौजूद है।

डीएफओ श्रद्धा पेन्द्रे ने आगे कहा की जंगली हाथियों को देखने के बाद जो लोग फ़ोटो और वीडियो बनाने के लिए उनके नजदीक जा रहे है उसने मेरी अपील है कि में जंगली हाथियों से ग्रामीण दूरियां बनाएं। यह चारों जंगली हाथी उग्र स्वभाव के नहीं है। यदि ग्रामीण फोटो और वीडियो लेने के उद्देश्य उनके पास जाएंगे और उनके आसपास फोटो वीडियो बनाने के लिए कैमरा मूवमेंट करेंगे ऐसे में जंगली हाथी उग्र हो सकते हैं और वह ग्रामीणों पर अटैक भी कर सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा की जंगली हाथियों की मूवमेंट से ग्रामीणों का खेतो में या फिर घरों का कोई नुकसान होता है, उसके लिए शासन प्रशासन के द्वारा उसकी भरपाई नियमानुसार मुआवजे के रूप में की जाएगी।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

शहडोल
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।