उमरिया जिले में रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर के लगातार मांग उठती रही है। कोरोना काल के बाद उमरिया जिले के कई स्टेशनों में उन ट्रेनों का स्टॉपेज भी बंद कर दिया गया, जो वर्षों से वहां रुकती चली आ रही थी। क्षेत्र से उठ रही मांगों को लेकर के एक बार रेल मंत्रालय के द्वारा पुनः रेवाड़ी परोसने का काम किया गया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा शहडोल क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह को पत्र लिखकर की अवगत कराया गया है कि नौरोज़ाबाद एवं रुपोंद रेलवे स्टेशनों पर गाड़ी सं. 18235/18236 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस के ठहराव को स्वीकृत कर दिया गया है।
कोरोना की भीषण त्रासदी के दौरान संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से ट्रेनों के स्टॉपेज को बंद किया गया था। लेकिन कोरोना आया और चला गया पर आज तक ऐसी कई यात्री देने हैं, जिन्हें उमरिया जिले कई स्टेशनों में अभी भी स्टॉपेज नहीं दिया गया है। हालांकि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर पुनः स्टॉपेज प्रारंभ किए जा रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार की इस नीति के कारण उमरिया जिला दशक पीछे चला गया है।












