विजयराघवगढ़। विजयराघवगढ़ विधानसभा के लिए आज ऐतिहासिक दिन रहा विधानसभा की दोनों नगर परिषदों को ढाई साल बाद पुनः निर्विरोध अध्यक्ष के रूप में राजेश्वरी दुबे,पलक गौवर चुनी गई । विजयराघवगढ़, कैमोर नगर परिषद सभागार में आज सुबह चालू हुई निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निश्चित समय सीमा में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में मात्र एक–एक फॉर्म जमा हुआ । कैमोर में संयुक्त कलेक्टर श्री महेश मंडलोई एवं विजयराघवगढ़ में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती संस्कृति शर्मा ने समय सीमा में एक फॉर्म जमा होने एवं निर्वाचन फॉर्म की जांच के उपरांत विजयराघवगढ़ में श्रीमती राजेश्वरी दुबे को एवं कैमोर में श्रीमती पलक गौवर को परिषद के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचन का विधायक संजय पाठक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन,अन्य वरिष्ठों की उपस्थिति में प्रमाणपत्र प्रदान किया ।
प्रत्याशी खड़ा करने का साहस नहीं जुटा पाई कांग्रेस
दोनों परिषदों के चुनाव में सभी जगह प्रमुख विपक्षी दल का दम्भ भरने वाली कांग्रेस पार्टी अपना प्रत्याशी खड़ा करने में असफल रही । विजयराघवगढ़ विधानसभा में इसी तरह की स्थिति ढाई साल पहले भी देखी गई थी तब तीनों नगर परिषदों, जिला पंचायत,जनपद पंचायत चुनाव कांग्रेस पार्टी अपना प्रत्याशी खड़ा नहीं कर पाई थी। इस विषय में गली चौराहों से लेकर सोशल मीडिया तक कांग्रेस संगठन की दयनीय स्थिति को लेकर लोग चर्चा करते दिखे।
दोनों परिषदों में निर्विरोध निर्वाचन मुख्यमंत्री जी,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जी को सप्रेम भेंट:– संजय पाठक
विजयराघवगढ़ कैमोर नगर परिषदों में भाजपा के प्रदेश संगठन की ओर से अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर राजेश्वरी दुबे,पलक गौवर निर्विरोध निर्वाचन पर विधायक संजय पाठक ने इस विजय को क्षेत्रीय सांसद श्री वीडी शर्मा एवं उनकी ओर से मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल एवं संगठन को समर्पित होना बताया। उन्होंने सभी पार्षदों सहित भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, चुनाव प्रभारियों, पार्टी पदाधिकारियों ,मंडल अध्यक्ष गणों कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया।
दोनों परिषदों के निर्वाचन के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन,सतीश तिवारी, मनीष पाठक,उदयराज सिंह चौहान, सुरेश सोनी,आशीष गुप्ता ,मनीष देव मिश्रा, अजय शर्मा, रंगलाल पटेल, पीयूष अग्रवाल,अरविंद बड़गैया,हरिओम बर्मन, संतोष केवट, गुरदीप बेदी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।