सागर जिले के मालथौन थाना अंतर्गत बरोदिया
कला पुलिस चौकी क्षेत्र मे खुशालीपुरा के समीप कार को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसमे कार में सवार चार की मौत हो गई जबकि कार मे सवार चार बच्चे और कार चालक घायल हो गया.
दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र के जैन परिवार के सदस्य कार से गोलाकोट शिवपुरी की ओर जा रहे थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 झांसी लखनादौन के बीच सागर ललितपुर मार्ग पर मालथौन थाना क्षेत्र के खुसालीपुरा के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी।
जिससे कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई और गढ़ाकोटा के सुपेंद्र जैन उम्र 32 वर्ष और जबेरा की ऋतु जैन उम्र 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, वही कार में सवार सचिन जैन उम्र 40 वर्ष निवासी जबेरा, अक्ष जैन पिता सुपेंद्र जैन उम्र ढाई वर्ष की सागर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. इसके साथ ही चार बच्चे और चालक घायल हो गए, सुपेंद्र जैन सचिन के बहनोई थे. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद सागर रैफर कर दिया गया है. पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच मे ले लिया है।












