Road Accident Umaria : उमरिया शहपुरा मार्ग पर 21 सितंबर की सुबह 3 बजे के आसपास घोघरी घाट पर कार को साइड देने के चक्कर मे लकड़ी से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।घटना की सूचना उपरांत 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय घायल ट्रक ड्राइवर को लाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 21 सितंबर की सुबह तड़के 3 बजे लकड़ी से भरा हुआ ट्रक क्रमांक UP20BT5597 को लेकर ड्राइवर ओसाबा मेवाती
पिता सेजियात खान चांदपुर बिजनौर गाड़ासरई से उत्तराखंड की ओर जा रहा था।तभी शहपुरा मार्ग पर घोघरी घाट में सामने से आ रही कार को साइड देने के चक्कर मे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
उक्त घटना में ड्राइवर के सिर और कमर में चोट आई है।108 एम्बुलेंस को सूचना मिलने के बाद जिला प्रबंधक सतेंद्र वर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पायलट संदीप श्रीवास्तव को EMT आबिद शेख के साथ घटना स्थल पर रवाना किया।मौके पर पहुँच कर 108 एम्बुलेंस टीम ने घायल ड्राइवर को तत्काल जिला चिकित्सालय उमरिया लाया।जहां ड्राइवर का प्राथमिक उपचार ड्यूटी डॉक्टर की निगरानी में किया गया। बताया जा रहा जा रहा है कि ड्राइवर के सिर और कमर में चोट आई है वही ट्रक क्लीनर सुरक्षित बताया जा रहा है।