भीषण सड़क हादसे का मामला मध्यप्रदेश के
इंदौर कोटा हाइवे का है, जहां आगर मालवा जिले में ग्राम तनोडिया के पास गुंदी फंटा पर ट्रक और कार की भीषण टक्कर में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के अनुसार उज्जैन से आगर की ओर आ रही कार ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने से कार ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। तनोडिया के पास गुंदी फंटा पर यह दर्दनाक हादसा हुआ।
हादसे में कार सवार महाराष्ट्र मुंबई की रहने वाली महिला व कार चालक मुकेश चौरसिया की मौत हो गई। वहीं एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय आगर रेफर किया गया है। मामले में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।













