शहडोल।शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से बेहद ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ग्राम बराछ की 40 वर्षीय रानी पटेल का उनके भतीजे कृष्ण पटेल के परिवार से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था, विवाद इतना भड़क गया कि कृष्ण पटेल ने आज रानी पटेल पर मंदिर में ही कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या कर दी, जिससे पूरा मंदिर लहूलुहान हो गया।
जानकारी के अनुसार, रानी पटेल पूजा करने के लिए पास के दुर्गा मंदिर गई थीं, इसी दौरान उनका भतीजा कृष्ण पटेल कुल्हाड़ी लेकर मंदिर पहुंचा, उसने चाची पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे रानी पटेल घटनास्थल पर ही गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनकी मौत हो गई, मंदिर परिसर में चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई, मौके पर पहुंची ब्यौहारी पुलिस ने आरोपी कृष्ण पटेल के खिलाफ BNS की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और वैधानिक कार्रवाई जारी है।
पुलिस अधिकारी का बयान
शहडोल के ASP अभिषेक दिवान ने बताया कि यह घटना जमीनी बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।












