Shorts Videos WebStories search

मेले में चाट फुल्की खाने से 200 के आसपास हुए बीमार,मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

Content Writer

whatsapp

सोन नदी खैर घाट मेले में फुल्की,चाट खाने से 100 से अधिक लोग हुए बीमार,स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में सभी का चल रहा उपचार, भितरी,ममदर,कुआ,झलवार के ज्यादातर लोग हुए बीमार,जिला स्वस्थ्य अमला सहित जिले का प्रशासन मौजूद ।

सीधी के रामपुर नैकिन के भीतरी गांव में हुई फूड प्वाइजनिंग मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिया संज्ञान मुख्यमंत्री ने रीवा कमिश्नर और सीधी कलेक्टर से की बात प्रभावित लोगों के समुचित इलाज के निर्देश कलेक्टर सहित जिले के आला अधिकारी पहुंचे रामपुर नैकिन अस्पताल

प्रभावित लोगों का प्राथमिक इलाज सीएचसी रामपुर नैकिन, सीएचसी चुरहट व सीएचसी सेमरिया में चल रहा है भितरी, कुंवा, बड़खरा, मामदार, झालवाड़ गांव के 7 लोग रीवा शिफ्ट किए गए.

 

सीधी जिले में मकर संक्रान्ति के पर्व जिले के विभिन्न घाटों पर मेले का आयोजन होता है जहाँ रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत खैर घाट सोन नदी के मेले में दूषित नास्ता चाट फुल्की खाने से 150 लोग से ज्यादा लोग बीमार,दूषित चाट फुल्की खाने के 1 से 2 घंटो बाद सभी बीमार होने लगे देखते ही देखते मेले की भीड़ चीख पुकार में बदल गई।

देर शाम से रात तक लोगो को स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में भर्ती कराया गया जहाँ मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे जहां प्रशासन से बात कर लोगो के स्वस्थ्य की जानकारी ली तो वही देर रात तक पूरा जिला प्रशासन कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद रहे वही अब तक 3 लोगो को उपचार हेतु रीवा रेफर किया जा चुका है तो वही बीमार बच्ची की माने तो चाट फुल्की खाने के बाद हम लोगो को चक्कर आने लगे तो वही CMHO सीधी की माने तो सभी लोगो ने चाट फुल्की खाई है दूषित होने से यह सब बीमार हुए है जहां सभी का उपचार चल रहा है।

त्योहार की अगर बात की जाय तो खाद्य विभाग केवल सीधी बाजार तक सीमित रह गया है जहां त्योहारों में केवल सैम्पलिंग औपचारिकता या कोरम पूर्ति के लिए की जाती है जिसका खामियाजा इतने लोग दूषित नास्ते से बीमार हो गए ।

 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।