हमारे देश और प्रदेश में कानून का राज है।लोकतांत्रिक देश मे कानून को अपने हाथ मे लेना भी अपराध की श्रेणी में आता है।लेकिन तमाम कायदे कानून से बेफिक्र होकर एक अज्ञात युवक की पिटाई कुछ लोगो के द्वारा की जा रही है।यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
क्या है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि एक अज्ञात युवक की कॉलर पकड़ पर दो लोग जमकर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं।वही खड़े कुछ लोग पुलिस को बुलाने की बात भी कर रहे है।मतलब साफ है कि स्थानीय पुलिस अमले को सूचना दिए बगैर चोरी के आरोप में अज्ञात युवक से मारपीट की जा रही है।
मानवीयता की हदें पार
वायरल वीडियो में एक शख्स पीड़ित युवक के निजी अंगों में लकड़ी डालने का कुत्सित प्रयास कर रहा है। दिनदहाड़े तालिबानी स्टाइल में की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
चंदिया का बताया जा रहा है वीडियो
इस वीडियो की जब पड़ताल करने की कोशिश की गई तो पता चला यह वीडियो चंदिया रेलवे स्टेशन के आसपास का है।लेकिन पुलिस को सूचना दिए बिना तालिबानी स्टाइल में मारपीट करना कितना सही है ?
इस मामले में जब चंदिया टीआई ज्योति शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक युवक अपनी माँ और बहन के साथ चंदिया ईलाज के लिए आया हुआ था।उस युवक को चोरी करने के आरोप में कुछ लोगो ने पकड़ा था।मारपीट की जानकारी नही है।