Tiger Attack Issue : दिनांक 08/01/2023 को 16 वर्षीय मुकेश यादव को खेत मे पीछे से सिर पकड़ कर जंगल की ओर घसीट कर ले गया था और इसके पहले की आपरिजन पहुँच पाते नाबालिग किशोर के प्राण पखेरू उड़ गए थे, ग्राम पटपरिहा में घटित इस घटना के बाद क्षेत्र संचालक बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व राजीव मिश्रा, उपसंचालक बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व लवित भारती के मार्गदर्शन एवं उपवनमण्डलाधिकारी मानपुर सुधीर मिश्रा के कुशल निर्देशन में लगातार मानपुर,ताला कल्लवाह से वन कर्मियों ने मकरा कैम्प में रहकर दिन रात गश्ती कार्य किया।
सुनिए क्या कहा डिप्टी डायरेक्टर बांधवगढ़ लवित भारती ने
6 हाथी लगातार कर रहे थे तलाश
डिप्टी डायरेक्टर बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व लवित भारती ने जानकारी देते हुए बताया की 70 से 80 लोगो के दल के साथ साथ 06 हाथियों पेट्रोलिंग वाहन, ट्रैप कैमरा, ड्रोन, पिंजरा एवं सुरक्षा श्रमिको द्वारा पैदल गश्ती आदि की सहयोग से बाघ की पहचान कर उसके मूवमेण्ट व स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही थी।
ऐसे पकड़ में आया बाघ
आज दिनांक 15/01/2023 को देखा गया कि बाघ को गढरोला गांव के पास एक चौपाएँ को किल किया था और खाने की तैयारी में ही था कि गस्ती दल की नजर बाघ पर पड़ गई और सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति में डॉ. नितिन गुप्ता के निर्देशन में रेस्क्यू टीम द्वारा बाघ का रेस्क्यू किया गया, बाघ के परीक्षण में वह स्वस्थ्य पाया गया एवं उसकी उम्र 03 से 04 वर्ष पाई गई। उक्त क्षेत्र से हटाकर बाघ को कोर क्षेत्र के घने जंगलों में छोड़ दिया गया है। वही बाघ के पकड़े जाने की खबर सुनते ही क्षेत्र के लोगो ने राहत की सांस ली हैं.