उमरिया जिले के पाली विकासखंड अंतर्गत ओदरी में आज जंगली हाथियों का समूह पहुंच गया है। फॉरेस्ट विभाग के द्वारा ग्रामीणों को इस बात की सूचना को ही दे दी गई थी।
बताया जाता है कि ओदरी के गहिरा नाला में लगभग 10 हाथियों ने डेरा डाला हुआ है। फॉरेस्ट का हमला मौके पर मौजूद है और ग्रामीण भी अलर्ट मोड में है।
आपको बता दे की बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सीमावर्ती गांव में वन्यजीवों की मूवमेंट बनी रहती है। लेकिन यह पहली घटना है जब जंगली हाथियों ने ओदरी में डेरा डाल लिया है। अभी तक हाथियों द्वारा कोई भी जन हानि या आर्थिक नुकसान गाँव में नहीं किया गया है।
एसडीओ फारेस्ट दिगेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह से ही आज ग्राम ओदरी क्षेत्र में जंगली हाथियों की मूवमेंट बनी हुई थी,देर शाम तक पुनः हाथियों झुंड ओदरी पहुँच गया हैं।उन्होंने बताया कि बीते 3 दिनों से ग्राम बिजौरी क्षेत्र के जंगल में भी इनकी मौजूदगी बनी हुई थी।अभी ग्राम ओदरी में फारेस्ट का अमला मौजूद है।निगरानी की जा रही है।