Shorts Videos WebStories search

Shahdol में गुड्स ट्रेन से रन ओवर होने से 2 भाइयों की मौत जानिए क्या है मामला

खबरीलाल Desk

whatsapp

शहडोल जिला मुख्यालय में मुड़ना नदी पुल के पास आज सुबह 2 लोगो की गुड्स ट्रेन से रन ओवर होने का मामला सामने आया। घटना में दोनों की मौत हो गई है दोनों चचेरे भाई बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान सुरेश सोनी और सचिन सोनी के रूप में हुई है।

कैसे हुई घटना

दरअसल देर रात सुरेश सोनी और उसकी पत्नी के बीच में कोई पारिवारिक विवाद हो गया। दोनों की शादी 6 महीना पहले अप्रैल माह में ही हुई थी। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सुबह सुरेश सोने की पत्नी कोतवाली जाकर के शिकायत करने की धमकी देने लगी। सुरेश सोनी ने कहा कि अगर तुम शिकायत करोगी तो मैं ट्रेन से रन ओवर हो करके अपनी जान दे दूंगा। इतना कहकर सुरेश सोनी रेलवे ट्रैक की ओर दौड़ पड़ा और उसे बचाने के लिए उसके पीछे-पीछे उसका चचेरा भाई सचिन सोनी भी दौड़ पड़ा।

गुड्स ट्रेन से हुए दोनों रन ओवर

सामने से आ रही गुड्स ट्रेन के सामने आने के प्रयास में सुरेश सोनी जैसे ही गया वैसे ही उसके पीछे से सचिन सोनी ने भी उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन तब तक गुड्स ट्रेन आ चुकी थी और दोनों उसकी चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि सुरेश सोनी की तो मौके पर ही मौत हो गई थी लेकिन उसके भाई चचेरे भाई सचिन सोनी को इलाज के लिए जब ले जाया जा रहा था तब उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।

मामले की जांच में जुटी कोतवाली पुलिस

एक साथ दो भाइयों की मौत के मामले में नगर में सूचना फैलते ही हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। जिसे भी सूचना मिली ऐसे तमाम लोग घटना स्थल पर पहुंचे वहीं कोतवाली पुलिस भी इस मामले में एक्टिव हो गई है और मामले को लेकर के जांच शुरू कर दी गई है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

शहडोल
खबरीलाल Desk