उमरिया जिले की बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व से एक बड़ी ही दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। ताला में पदस्थ एक डिप्टी रेंजर के द्वारा कुएं में कूद कर सुसाइड करने का प्रयास किया गया है।
देखिए वीडियो
मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी डेंजर लल्लू लाल दीक्षित के द्वारा एसडीओ दिलीप कुमार मराठा, RO राहुल किरार के द्वारा प्रताड़ित किए जाने को लेकर के एक सुसाइड नोट भी दो व्हाट्सएप ग्रुप में लिखा गया है।
फील्ड डायरेक्टर अनुपम सहाय के द्वारा बताया गया है जा रहा है कि डिप्टी रेंजर लल्लू लाल दीक्षित फॉरेस्ट के अंदर किसी कुएं में कूदे हैं जिनका रेस्क्यू कर लिया गया है और उनकी अभी सांसेचल रही हैं।
खबर अपडेट हो रही है….
फील्ड डायरेक्टर अनुपम सहाय के द्वारा बताया गया है जा रहा है कि डिप्टी रेंजर लल्लू लाल दीक्षित फॉरेस्ट के अंदर किसी कुएं में कूदे हैं जिनका रेस्क्यू कर लिया गया है और उनकी अभी सांसे चल रही हैं। पीड़ित डिप्टी रेंजर को कुएँ से निकालने के बाद मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य के केंद्र ले जाया गया।जहाँ प्राथमिक ईलाज के बाद शहडोल मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।











