Katni News : कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत पथवारी ग्राम के समीप बिलासपुर-कटनी रेलवे मार्ग पर मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात रेलवे ट्रैक पर एक 20 वर्षीय युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
सबसे पहले रेलवे कर्मचारियों ने ट्रैक पर युवक के शव को देखा, जिसका सिर धड़ से अलग हो चुका था। कर्मचारियों ने तत्काल इस दर्दनाक घटना की सूचना बड़वारा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बड़वारा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया।
मृतक की पहचान 20 वर्षीय शनि बर्मन पिता गोरेलाल बर्मन, निवासी ग्राम खरहटा, थाना बड़वारा के रूप में हुई है। मृतक के पिता गोरेलाल बर्मन ने बताया कि मंगलवार शाम को उनके बेटे शनि का रामदीन बर्मन और भगवान दास बर्मन से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
इस विवाद के बाद शनि घर से निकल गया और वापस नहीं आया। गोरेलाल बर्मन ने पुलिस से पूर मामले पर निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक शनि बर्मन फिटर से आईटीआई तक की पढ़ाई पूरी कर चुका था। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह घर में अपने माता-पिता के साथ खेती-किसानी के काम में हाथ बंटाता था। इसके साथ ही, वह शाम के वक्त एक छोटा होटल भी संचालित करता था
इस संबंध में बड़वारा थाना प्रभारी के.के. पटेल ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और विस्तृत जांच पूरी होने के बाद ही युवक की मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।












