उमरिया जिले के घुनघुटी चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर मदारी ढाबा के पास एक ट्रैक्टर की ट्राली सड़क किनारे खड़ी हुई थी जिसे टकराकर के एक बाइक सवार की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार खटकी टोला घुनघुटी निवासी गोलू यादव पिता रामा यादव शहडोल से अपने गांव घुनघुटी आ रहे थे तभी आज रात लगभग 9:30 के आसपास हो रही तेज बारिश के बीच सड़क किनारे खड़ी हुई ट्रैक्टर की ट्राली से टकरा गए हैं। घटना में युवक के चेहरे पर गंभीर चोट लगी हुई है। बताया जा रहा है कि युवक की मौके पर मौत हो गई है। युवक दूध बेचने का व्यवसाय करते थे।
घटना की सूचना मिलने के बाद में एसपी उमरिया ने घुनघुटी चौकी प्रभारी को मौके पर जाने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है।









