उमरिया पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी के निर्देश में घुनघुटी चौकी अंतर्गत एक कबाड़ से भरा हुआ ट्रक जप्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज रात ट्रक क्रमांक DL1LW1727 अनूपपुर जिले के कोतमा से आज रात लगभग 9 बजे रवाना हुआ था।अनूपपुर और शहडोल के पुलिस बल को चकमा देते हुए कबाड़ से लदा ट्रक जैसे ही उमरिया जिले की सीमा में प्रवेश किया,एसपी उमरिया आईपीएस विजय भगवानी के निर्देश में जिले के सीमावर्ती थाना और चौकी को अलर्ट जारी करते हुए NH43 पर पुलिस बल तैनात किया गया।और लगभग रात 10 बजे के आसपास घुनघुटी चौकी पुलिस ने उक्त ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
एसपी उमरिया के निर्देश पर ट्रक को घुनघुटी चौकी में पुलिस की निगरानी में खड़ा किया गया।अलसुबह अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
गौरतलब है कि रात के अंधेरे में कबाड़ जैसे काले कारनामे को अंजाम देने के लिए अनूपुर शहडोल कबाड़ व्यवसाय से जुड़े हुए आरोपियों के द्वारा ट्रक देर रात उमरिया जिले की सड़कों से होते हुए जबलपुर के लिए रवाना किए जाते हैं। लेकिन एसपी उमरिया के निर्देशन में उमरिया पुलिस की मुस्तैदी के कारण कबाड़ माफिया घुटने टेकते हुए नजर आ रहे है।









