उमरिया जिले के नौरोज़ाबाद थानांतर्गत 16 नवंबर की रात 10 बजे के आसपास उमरिया से पाली जा रहे वाहन क्रमांक MP02AV6726 में एसडीएम अंबिकेश सिंह और उनका ड्राइवर अनिल विश्वकर्मा जैसे ही नौरोज़ाबाद रेलवे स्टेशन से आगे चलकर जैसे ही कुछ दूर पर निकले सामने से आ रही ब्लैक स्कॉर्पियो क्रमांक MP54ZA3660 ने सामने से ठोकर मार दी।
उक्त घटना में एसडीएम वाहन के ड्राइवर अनिल विश्वकर्मा का दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया है।एसडीएम अंबिकेश सिंह के सिर और स्पाईनल (रीढ़ की हड्डी) में चोट आई हैं। चोट सामान्य हैं लेकिन एहतियातन एसडीएम अंबिकेश सिंह को जबलपुर रिसर्च सेंटर देर रात जिला प्रबंधक 108 सतेन्द्र कुमार वर्मा के निर्देश पर 108 एम्बुलेंस जबलपुर रवाना हुआ.
देर रात दोनों वाहन सड़क पर खड़े हुए थे। यातायात व्यवस्था को बहाल करने के लिए नौरोजाबाद टी आई बालेंद्र शर्मा के द्वारा जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों को सड़क किनारे करवाया गया।
बताया जा रहा है स्कॉर्पियो का ड्राइवर साइड का एयरबैग भी खुल गया है।जिमसें ब्लड लगा हुआ है।संभवतः स्कॉर्पियो चालाक के सिर में चोट है,लेकिन सामने एसडीएम के वाहन को देखकर उक्त चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया है।









