Umaria News : खबर उमरिया से है जहाँ ग्राम पंचायत धनवाही के रोजगार सहायक संपत यादव द्वारा भ्रष्टाचार का खुला खेल खेला जा रहा है,ऐसा नही है कि पंचायत में अन्य कोई सचिव नही है लेकिन वित्तीय प्रभार का तमगा भ्रस्टाचारी के पास होने की वजह से अंधाधुंध गफलत को अंजाम तक पहुचाने में सहायक सचिव को कोई गुरेज नही है।
प्रभारी मंत्री से हुई थी शिकायत :
अभी हाल में ही एक भ्रष्टाचार का प्रदर्शन करते हुए रोजगार सहायक ने धनवाही ग्राम में सीसी सड़क का निर्माण कराया जिसमे ना तो सड़क का बेस है ,ना तो स्टीमेट के आधार पर निर्माण कार्य कराया गया,कार्य में प्रयोग हुए मटेरियल एवं लेबर वर्क ,कार्य की गुणवत्ता की शिकायत भी ग्रामवासियों द्वारा उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री सहित कलेक्टर को की गई थी, तत्पश्चात निर्माण कार्य बंद करा दिया गया था,लेकिन सेटिंग ऐसी की रोजगार सहायक ने काम पूरा कर उसकी भुगतान राशि निकालकर बंदरबाट कर दी,
ग्रामवासी कर सकते हैं बड़ा आंदोलन
वहीं सफेद पोश नेताओ के बीच अधिक समय बिताने वाले इन ग्राम रोजगार सहायक सचिव को वरदहस्त प्राप्त है,जिससे इन्हें अंजाम की कोई परवाह नही है,केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओ को पतीला लगाने में माननीय के द्वारा कोई कसर नही छोड़ी जा रही है,अभी हाल में ही ग्राम धनवाही के ग्रामवासियो द्वारा कई मामलों की शिकायत कलेक्टर से की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही ना होता देख,ग्रामवासियों का कहना है कि अगर ग्राम धनवाही में ग्राम रोजगार सहायक सचिव द्वारा कराए गए सभी कार्यो की जांच हो,एवं कार्यवाही की जाए और ग्राम रोजगार को पंचायत से हटाया जाए, अन्यथा की स्थित में ग्रामवासी आंदोलन करेंगे ,जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।