लोकायुक्त सागर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, कोतवाली में पदस्थ आरक्षक पंकज यादव को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा,रात्री करीब 11 बजें की बतालाई जा रहीं घटना, रिश्वत लेने के बाद आरोपी लोकायुक्त की टीम से भाग गया,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआं है,लोकायुक्त टीम के प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि टीकमगढ़ के रहने वाले अंकित तिवारी ने शिकायत की थी उसके ऊपर एससी एसटी का मामला दर्ज हुआ है।
कोतवाली पुलिस द्वारा ₹20000 की रिश्वत की मांग की गई उसने 8000 पहले दे दिए थे और 12000 देने का वादा किया था रात्रि करीब 11:00 बजे टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने आवेदक अंकित तिवारी 12000 देने पहुंचा तो आरक्षक पंकज यादव ने रिश्वत ले ली इस समय लोकायुक्त टीम ने उसको दबोचा लिया लेकिन वह मौके से फरार हो गया लोकायुक्त की टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया लोकायुक्त की टीम ने आरक्षक पंकज यादव की कार को जप्त किया है और उसकी जैकेट भी उतर गई,जिसमें रिश्वत के पैसे जप्त किए गए हैं इसके साथ ही आरक्षक और प्रभारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया उन्होंने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है,जो भी तत्व निकल के आएंगे बतालाया जाएगा।












