बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला वन परीक्षेत्र के महामन बीट के गोहड़ी सर्किल में आज सुबह तड़के किया हमला ,शीतकालीन वन्य प्राणी गणना के दौरान झाड़ियों में छिपे बाघ ने किया हमला ,घायल डिप्टी रेंजर जितेंद्र सिंह को प्राथमिक उपचार उपरांत लाएगा जिला चिकित्सालय उमरिया
बता दें विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 139 बीट में तीन दिन 20 जनवरी से 22 जनवरी तक मांसाहारी वन्य प्राणियों की और 23 से 25 जनवरी शाकाहारी वन्य प्राणियों की गणना की जा रही है साथ ही एक दिन गिद्ध गणना की जाएगी। जिसमें बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के लगभग 500 कर्मचारी गणना कार्य मे लगे हुए हैं। जिसमें बिहार राज्य के वन विभाग के प्रशिक्षु वनरक्षक और वनपाल स्तर के लगभग 50 कर्मचारी भी गणना में सहयोग में लगे हुए है।