आज 4 दिसंबर की सुबह 9 बजे ग्राम पिपरिया निवासी मंगू कोल पिता सुभानी कोल उम्र 36 वर्ष पिपरिया कालरी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर अपने ट्रैक्टर का कूलेंट चेक कर रहा था।अचानक का गर्म कूलेंट जैसे ही मंगू के हाथ के संर्पक में आया।मंगू उछलकर सड़क पर आ गया,ठीक उसी समय ग्राम पिपरिया से उमरिया की ओर जा रही ओमनी वैन की ठोकर मंगू कोल को लगी और वह घायल हो गया।बताया जा रहा है कि मंगू के बाएं पैर फैक्चर हो गया है।108 एम्बुलेंस की मदद से तत्काल मंगू कोल को जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया है।जहां उनका ईलाज चल रहा है।









