उमरिया : जिला मुख्यालय उमरिया के पुराने बस स्टैंड परिसर के पास स्थित सहकारी बैंक में आज एक सनसनीखेज वारदात घटना घटित हो गई।दरअसल ग्राम अखडार निवासी 82 वर्षीय मनबोध साहू पिता बबली साहू ने बताया कि धान उपार्जन का पैसा उनके सहकारी बैंक के खाते में क्रेडिट हुआ था,जिसे निकालने के लिए वो बैंक आए हुए थे।शनिवार को 20 हजार खाते से निकाल कर अपने नातिन के पास ग्राम ताला चले गए थे।और आज सोमवार को जब 20 हजार और बैंक से निकालने के बाद अपने थैले में कुल 40 हजार रखकर बैंक के बाबू से कुछ जानकारी ले रहे थे।तभी किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा जो बैंक परिसर में पहले से मौजूद था।थैला लेकर रफूचक्कर हो गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद में तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा कि उक्त आरोपी बैंक के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है जिसके आधार पर पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
इस मामले में कोतवाली टीआई मदनलाल मरावी का कहना है कि बैंक के परिसर से अज्ञात आरोपी के द्वारा ₹40000 से भरा हुआ थैला लेकर के भागने का मामला सामने आया है फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपी की तलाश जारी है।









