MP News : बीना के आगासोद थाना क्षेत्र अंतर्गत रिफाईनरी स्थित डिस्पेच टर्मिनल टैंकर पार्किंग में करीब डेढ़ साल पुराना मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके आगासोद थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए, जानकारी के अनुसार रिफाइनरी सफाई कर्मचारी बीपीसीएल डिस्पैच टर्मिनल में सफाई कर रहे थे तभी मानव कंकाल मिला के अवशेष मिले जिसकी सूचना आगासोद पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर आगासोद थाना प्रभारी रामेंद्र बागरी, पुहंचे मामले की प्राथमिक जांच के बाद सागर से एफएसएल टीम को बुलाया गया। वही कंकाल के पास मोबाइल गमछा व अन्य सामान पुलिस को मिला है।
देखिए वीडियो मोबाइल और गमछे के साथ मिला नर कंकाल
MP News : बीना के आगासोद थाना क्षेत्र अंतर्गत रिफाईनरी स्थित डिस्पेच टर्मिनल टैंकर पार्किंग में करीब डेढ़ साल पुराना मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके आगासोद थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए, ...
![](https://khabarilal.net/wp-content/litespeed/avatar/f244fd65d3bd2f0f2e23e705bc3a1486.jpg?ver=1738660251)
Published on:
![RNVLive](https://khabarilal.net/wp-content/uploads/2025/02/compressed_1738483294827.webp)