Tiger Death : मध्यप्रदेश के शहड़ोल जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में एक बाघ की मौत हो गई, बाघ के शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया , मामले की जानकरी लगते ही वन अधिकारी मौके पर पहुच मामले की पड़ताल में जुट गए है। सीधी संजय टाइगर व उमरिया रिजर्व टाइगर बाधवगढ़ में बाघों की बढ़ी संख्या के चलते शहड़ोल के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में इनका लगातार मूवमेंट बना हुआ है।
जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के गोदावल रेंज घोरसा बीट में एक बाघ की मौत हो गई, बाघ का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया, घटना की जानकारी के बाद उच्च अधिकारी मौके पर पंहुचे हैं। उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में मृत बाघ का पीएम करा नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। वही बाघ की मौत का कारण अभी तक स्पस्ट नही हो पाया है।
आपको बता दे कि इन दिनों शहड़ोल जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में 25 से अधिक टाइगरों मूवमेंट की सूचना है , इस बात की पुष्टि करते हुए शहड़ोल सीसीएफ एलएल उईके ने बताया था कि सीधी संजय टाइगर व उमरिया रिजर्व टाइगर बाधवगढ़ में बाघों की बढ़ी संख्या के चलते शहड़ोल के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में इनका लगातार मूवमेंट बना हुआ है।
वहीं पूरे मामले में डीएफओ उत्तर वन मंडल अधिकारी गौरव चौधरी का कहना है कि गोदवाल परिक्षेत्र के घोरसा बीट में एक बाग की मौत हुई है। बाघ के मौत का कारण पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता लग सकेगा,हालांकि मृत बाघ के सभी अंग सुरक्षित बताए जा रहे है। पीएम की कार्यवाही चल रही है।