25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Umaria News : शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर लगा 1 लाख 22 हजार का जुर्माना

Umaria News : जिले में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा थाना यातायात को शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। जिसके परिपालन में ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Umaria News : जिले में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा थाना यातायात को शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।

जिसके परिपालन में थाना यातायात उमरिया द्वारा माह जनवरी 2023 में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 13 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उक्त वाहनों को जप्त कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। जिसमें माननीय न्यायलय द्वारा 9 वाहनों पर ₹122000 का जुर्माना वसूल कर शासन के खाते में जमा कराया गया हैं तथा 04 वाहनों पर जुर्माना किया जाना शेष है।

पुलिय अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों का एक बड़ा कारण शराब पीकर वाहन चलाना है। अतः नशे का सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त जागरूकता के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक उमरिया ने एक वीडियो जारी कर आमजन से अपील की है कि, शराब पीकर वाहन चलाना दुर्घटनाओं को आमंत्रण देना है। शराब पीकर वाहन चलाकर अपने जीवन को खतरे में ना डालें ।

error: NWSERVICES Content is protected !!