Shorts Videos WebStories search

Viral Vedio : पेड़ को ठिकाने लगाते लगाते ठिकाने लग गई क्रेन

Sub Editor

whatsapp

Viral Vedio : देशभर में जारी हादसों व अनहोनी की घटनाओं के बीच शहड़ोल जिले के अंतिम छोर ब्यौहारी में एक पेड़ को रास्ते से हटाने के दौरान देखते ही देखते माचिस की डिब्बी की तरह क्रेन ढह गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

इस दौरान गनीमत ये रही कि क्रेन में सवार ऑपरेटर बाल बाल बचा गया, साथ ही तमाशबीन बने लोग भी बाल बाल बच गए , दरअसल ब्यौहारी में सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। इस दौरान रास्ते मे जो भी पेड़ है उन्हें क्रेन की मदद से हटाया जा रहा, ऐसा ही ब्यौहारी के गोदवाल तिराहे पर स्थित पेड़ को क्रेन की मदद से हटाया जा रहा था , उसी समय झटके से क्रेन पलट गई और पेड़ भी धराशायी हो गया।

See Video

शहड़ोल जिले के ब्यौहारी स्टेट हाइवे 9 में एमपीआरडीसी के द्वारा सड़क का चौड़ीकरण कराया जा रहा है। इस दौरान जो भी पेड़ सामने आ रहे उन्हें उखाड़ फेंका जा रहा,सड़क चौड़ीकरण के दौरान ब्यौहारी के गोदवाल तिराहे के समीप एक पेड़ को क्रेन की मदद से ठिकाने लगाया जा रहा था, जिसे देखने लोगो वहां पहुचे थे, पेड़ कटाई के दौरान जैसे ही क्रेन की मदद से उस पेड़ को खींचा जा रहा था। उसी समय पेड़ धराशायी हो गया और झटके से जेसीबी पलट गई।

इस दौरान गनीमत ये रही कि क्रेन में सवार ऑपरेटर बाल बाल बचा गया, साथ ही तमाशबीन बने लोग भी बाल बाल बच गए , पेड़ को हटाने के दौरान विशालकाय क्रेन देखते ही देखते माचिस की डिब्बी की तरह ढहने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

शहडोल
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!