Umaria News : मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के तहत मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र के रूप में चयनित युवा उमरिया कलेक्टर कार्यालय से भोपाल से लिए हुए रवाना। बस को कलेक्ट्रेट कार्यालय से सीएम फेलो जिला अधिकारी रूपल जैन ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया ।उन्होने बताया कि जिले में 45 मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र चयनित हुए हैं। जो विभिन्न ब्लॉक पाली 15,करकेली 15,मानपुर 15 मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र है।
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के विकास के लिए मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के स्नातक तथा स्नातकोत्तर युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों की विकास योजनाओं की इंटर्नशिप प्रदान कराना है। जिसके माध्यम से युवा विकास योजनाओं के लिए जमीनी स्तर पर काम कर अपने राज्य के कार्य का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
रूपल जैन ने बताया कि 45 मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र को भोपाल नेहरू स्टेडियम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में मध्यप्रदेश के सभी जिले के जनसेवा मित्रो को नियुक्ति पत्र वितरित किया जायेगा।
उमरिया से भोपाल रवाना होते समय सीएम फेलो जिला अधिकारी रूपल जैन,पुलिस विभाग से उपनिरीक्षक अलका पटेल, सहायक उपनिरीक्षक बाल्मीक प्रजापति,मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र हिमांशु तिवारी,देव प्रकाश गौतम, दुर्गा शुक्ला,देवराज सिंह,दीपक महोबिया,अनुपम सोनी,अंजली प्रधान,जूही कोल,अंशिका मिश्रा,अजय सिंह परिहार,निकेत सोनी,पुष्पराज कोल ,सूरज बर्मन,शिवम असाटी,अरविंद गुप्ता,पूनम चौधरी,अंकित प्रजापति, गिरवर सिंह,सूरज बर्मन, प्रकाश चंद गुप्ता ,लालजी चौधरी, अनूप कुमार पाठक, एवं सभी उपस्थित रहे।