टाईगर सफारी मे मे गए पर्यटकों की जिप्सी की तरफ बढ़ रहा था टाईगर,बाघ को पास आता देख थमी दिलों की धड़कन

विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व मे बाघों का दीदार करने के लिए पूरे विश्व भर से वन्यजीव प्रेमी पहुँचते हैं, बाघों को नजदीक से देखने का एक अलग की आनंद हैं लेकिन क्या हो की बाघ चलता हुआ आपके नजदीक आ रहा हो तब आप क्या करेगे?

एक ऐसा ही नजारा बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व मे 11 फरवरी की मॉर्निंग सफारी मे बाघ दर्शन करने पहुंचे बाघों के साथ घटित हुआ,दरअसल बाघों का दीदार करने के लिए पर्यटक जिप्सी मे बैठकर जंगल की सैर कर रहे थे तभी जिप्सी ट्रैक में एक बाघ सामने से आता हुआ दिखाई दिया,बाघ को सामने से आता देख पर्यटक रोमांचित हो उठे और अपने कैमरों में बाघ की तस्वीरों को कैद करने लगे पर जब बाघ ने अपना रास्ता नही बदला और लगातार जिप्सी को ओर बढ़ता चला आ रहा देख पर्यटकों की साँसे थम गई और पर्यटक एक पल के लिए हक्काबक्का रह गए और लगातार बाघ को जिप्सी की ओर आता देख गाइड ने जिप्सी ड्राईवर को जिप्सी पीछे करने के लिए कहा और ड्राइवर ने भी तत्परता दिखते हुए जिप्सी को पीचे की ओर ले गया। 11 सेकंड के इस वीडियो मे आप भी देख सकते हैं की कैसे लगातार बाघ जिप्सी की ओर बढ़ता ही चला जा रहा है।

देखें वीडियो :

Exit mobile version