Shorts Videos WebStories search

विकास यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ उठे हाथ,लगे मुर्दाबाद के नारे,एमपी कॉंग्रेस ने किया ट्वीट

Sub Editor

whatsapp

शिवराज सरकार द्वारा प्रारंभ की गई विकास यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष उमरिया का विरोध खुलेआम उभर कर सामने आने लगा है।भाजपा की शिवराज सरकार अपनी उपलब्धियों को गिनाने और छूटे हुए हितग्राहियों को योजनाओ का लाभ दिलाने के लिए गाँव गाँव अमले को भेज रही है लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों का विरोध जमकर सामने आ रहा हैं।ऐसे में 2023 की चुनावी वैतरणी कैसे पार होगी यह प्रश्न उभर कर सामने आ रहा है।

देखें वीडियो :

ताजा वीडियो मानपुर विधानसभा के ग्राम लखनौटी स्थित माध्यमिक शाला परिसर का है जहां 11 फरवरी की दोपहर विकास यात्रा पहुँचीं थी,कार्यक्रम के समापन के दौरान ग्रामीण आदिवासी महिलाओं के द्वारा भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद व कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आ रहे हैं  वही जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल मुर्दाबाद के नारे भी लगाते हुए सुने जा सकते हैं। साथ ही विकास रथ और अधिकारियों के वाहन के गुजरने के दौरान काम नही तो वोट नही के नारे लगाते देखे जा सकते हैं।

 

बता दें हाल के जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 03 की सदस्य हैं और वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष ग्राम उरदाना की निवासी है जो कि ग्राम पंचायत लखनौटी का ही सम्मिलित ग्राम हैं।

 

एमपी कॉंग्रेस ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश कॉंग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है की विकास यात्रा को ग्रामीणों ने खदेड़ा,  मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में बीजेपी की विकास यात्रा को ‘काम नहीं तो वोट नहीं’ और ‘बीजेपी मुर्दाबाद’ के नारों के साथ खदेड़ा गया है।शिवराज जी,विकास यात्रा की चौतरफा फ़ज़ीहत जारी है,इसीलिये कमलनाथ जी इसे ‘निकास यात्रा’ कह रहे है।

 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

उमरिया
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!