Shorts Videos WebStories search

विकास यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ उठे हाथ,लगे मुर्दाबाद के नारे,एमपी कॉंग्रेस ने किया ट्वीट

Sub Editor

whatsapp

शिवराज सरकार द्वारा प्रारंभ की गई विकास यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष उमरिया का विरोध खुलेआम उभर कर सामने आने लगा है।भाजपा की शिवराज सरकार अपनी उपलब्धियों को गिनाने और छूटे हुए हितग्राहियों को योजनाओ का लाभ दिलाने के लिए गाँव गाँव अमले को भेज रही है लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों का विरोध जमकर सामने आ रहा हैं।ऐसे में 2023 की चुनावी वैतरणी कैसे पार होगी यह प्रश्न उभर कर सामने आ रहा है।

देखें वीडियो :

ताजा वीडियो मानपुर विधानसभा के ग्राम लखनौटी स्थित माध्यमिक शाला परिसर का है जहां 11 फरवरी की दोपहर विकास यात्रा पहुँचीं थी,कार्यक्रम के समापन के दौरान ग्रामीण आदिवासी महिलाओं के द्वारा भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद व कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आ रहे हैं  वही जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल मुर्दाबाद के नारे भी लगाते हुए सुने जा सकते हैं। साथ ही विकास रथ और अधिकारियों के वाहन के गुजरने के दौरान काम नही तो वोट नही के नारे लगाते देखे जा सकते हैं।

Khabarilal

 

बता दें हाल के जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 03 की सदस्य हैं और वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष ग्राम उरदाना की निवासी है जो कि ग्राम पंचायत लखनौटी का ही सम्मिलित ग्राम हैं।

 

एमपी कॉंग्रेस ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश कॉंग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है की विकास यात्रा को ग्रामीणों ने खदेड़ा,  मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में बीजेपी की विकास यात्रा को ‘काम नहीं तो वोट नहीं’ और ‘बीजेपी मुर्दाबाद’ के नारों के साथ खदेड़ा गया है।शिवराज जी,विकास यात्रा की चौतरफा फ़ज़ीहत जारी है,इसीलिये कमलनाथ जी इसे ‘निकास यात्रा’ कह रहे है।

 

उमरिया
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!