Shorts Videos WebStories search

उमरिया पुलिस ने चलाया नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन अपराधियों मे मचा हड़कंप

Editor

whatsapp

68 गिरफ्तारी वारंटी, 16 स्थाई वारंटी गिरफ्तार, 65 जमानती वारंट, 09 वसूली वारंट 113 समस तामील, 01 अपहृत बालिका दस्तयाब और 02 अन्य अपराधियों की, की गई धरपकड़

पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गिरफ्तारी / स्थाई वारंटियों की धरपकड़ एवं फरार, इनामी बदमाशो व अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 11-12/02/2023 की रात्रि में उमरिया पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया। इसके लिये पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा शुरू से ही विस्तृत योजना बनाई गई थी कि किस तरह धरपकड़ करनी है, जिस हेतु अलग- अलग टीमें बनाई गई जिसमें पुलिस लाईन, एसपी ऑफिस की विभिन्न शाखाओं के बल का उपयोग किया गया, टीम के लिये अधिक से अधिक पुलिस वाहन लगाये गये और आकस्मिक रूप से धरपकड़ की कार्यवाही सुनिश्चित की गई। जिस दौरान पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जाकर कर्मचारियों के साथ कॉम्बिंग गस्त करते हुये नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु ब्रीफ किया एवं टीम का उत्साहवर्धन किया। पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा तैयार की गई कार्यवाही की रूपरेखा, उत्साहवर्धन, मार्गदर्शन एवं उमरिया पुलिस की कड़ी मेहनत के परिणामस्वरूप उमरिया पुलिस को नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान बड़ी संख्या में धरपकड़ करने में सफलता प्राप्त हुई, कार्यवाही के दौरान उमरिया एवं आसपास के जिले से 68 गिरफ्तारी वारंटी, 16 स्थाई वारंटियो की गिरफ्तारी की गई साथ ही 19 वसूली वारंट, 65 जमानती वारंट, 113 समंस की तामीली की गई. उक्त नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान थाना पाली द्वारा धारा 376 ताहि के आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं थाना मानपुर द्वारा धारा 302 ताहि के 5000/- रूपये का इनामी फरारी आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं 01 अपहृत बालिका दस्तयाब की गई, अपराधियों की गिरफ्तार के साथ ही 24 गुण्डा बदमाश व 27 निगरानी बदमाशो को भी चेक किया गया । नाइट कॉम्बिंग मस्त ऑपरेशन कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री प्रमोद कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया, अनु अधि. पुलिस उमरिया / पाली एवं समस्त थाना / चौकी, पुलिस लाईन एवं कार्यालय की समस्त शाखाओ का बल कुल 158 पुलिस अधिकारी / कर्मचारी शामिल हुये जिनके द्वारा यह कार्यवाही की गई।

उमरिया उमरिया मध्य प्रदेश
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!