25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

बजरंगबली को नोटिस देने के मामले में रेलवे ने उठाया यह कदम

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में रेल विभाग के द्वारा भगवान बजरंगबली को नोटिस देने के बाद गलती मानी है उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए दूसरा नोटिस जारी कर दिया है नया नोटिस मंदिर के पुजारी के नाम जारी किया है ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में रेल विभाग के द्वारा भगवान बजरंगबली को नोटिस देने के बाद गलती मानी है उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए दूसरा नोटिस जारी कर दिया है नया नोटिस मंदिर के पुजारी के नाम जारी किया है जिसका नाम हरिशंकर शर्मा है।इस बात की पुष्टि खुद रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी साथी जो नया नोटिस जारी किया है वह लेटर भी दिया है।

गौरतलब है कि मुरैना में रेल विभाग के द्वारा एक अजीबोगरीब नोटिस मंदिर में विराजमान भगवान बजरंग बली को जारी कर दिया था।सबसे हैरत की बात यह है कि रेलवे ने इस नोटिस में बजरंग बली को ही अतिक्रमणकारी बताते हुए सात दिन में अतिक्रमण हटाने को भी कहा।साथ ही रेलवे की तरफ से यह भी चेतावनी दी गई है कि अतिक्रमण न हटाने पर रेलवे जबरन कार्रवाई करेगा और जेसीबी आदि के खर्च की वसूली बजरंग बली से होगी।

बता दे इस समय ग्वालियर- श्योपुर ब्रॉडगेज लाइन का काम चल रहा है और मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील में भगवान हनुमान जी का मंदिर ब्रॉडगेज लाइन के बीच में आ रहा है।यह भी बताया जा रहा है कि यह मंदिर रेलवे की जमीन है इसलिए रेल विभाग ने यह अजीबोगरीब नोटिस मंदिर पुजारी की बजाय स्वयं भगवान हनुमान जी को ही नोटिस जारी कर दिया है। रेल विभाग ने यह नोटिस बजरंगबली को दिया है और इस नोटिस में भगवान हनुमान जी को अतिक्रमण बताते हुए लिखा है कि आपने रेलवे की जमीन पर में मकान बनाकर अतिक्रमण किया है।रेल विभाग के द्वारा जब यह नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो देश भर में सुर्खियां बन गया और तत्काल विभाग ने संज्ञान लेते हुए नया नोटिस जारी किया है।

error: NWSERVICES Content is protected !!