चुनावी साल में भाजपा ने हर ज़िले में विकास यात्रा शुरू की हैं , हर ज़िले में सरकार के विकास कार्यों को लोगो तक पहुँचाने का कार्य जनप्रतिनिधियों को सौंपा गया है । तो जिस ज़िले में जैसा काम हुआ है वैसा ही लोगो को बताया जा रहा है , लेकिन निवाड़ी ज़िले में भाजपा विधायकों द्वारा कुछ अलग ही अन्दाज़ में सरकार की विकास यात्रा लोगो को देखने को मिल रही है।
यहाँ अलग अलग गाँव और स्कूलों में बार बालाओं , राई नृत्य का आयोजन भाजपा की विकास यात्रा में देखने को मिल रहा है , लोगो का कहना है की भाजपा विधायकों ने पाँच साल तो कोई विकास किया नहीं इसलिए जनता को लुभाने के लिए अब निवाड़ी ज़िले के दोनों भाजपा विधायक बार बालाओ का सहारा ले रहे है ।
आपको बता दें की सोसल मीडिया इस समय पर भाजपा विकास यात्रा की दो विडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमे एक वीडियो में कुछ बार बालाएँ नाच करते दिख रही है और पीछे पृथ्वीपुर विधायक शिशुपाल यादव की फोटो सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रधानमंत्री मोदी का पोस्टर लगा हुआ है तो वही दूसरी वीडियो में जनपद सदस्य प्रतिनिधि बार बालाओ के साथ ठुमके लगाते नज़र आए ।
कांग्रेस ज़िलाअध्यक्ष ने उक्त वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुआ कहा की मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने विधायक ख़रीद फ़रोख़्त से सरकार बनाई , विकास के नाम पर जीरो हुआ है , बस हर जगह नारियल फोड़ने का काम करते है मुख्यमंत्री । ज़िले में विकास के नाम पर बड़े बड़े घोटाले किए है तो अधिकारियों को विकास यात्रा में जनता जोड़ने का काम दिया जा रहा है लेकिन जनता जुड़ नहीं रही है तो बार बालाओ से अश्लील डांस करवा कर विकास यात्रा में जनता जोड़ी जा रही ।