मध्य प्रदेश में 2023 चुनावी साल में प्रशासनिक फेरबदल का दौर चालू हो गया है. राज्य की शिवराज सरकार ने 7 आईएएस अधिकारियों का तबादला (IAS officers transferred) कर दिया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी किया है.
मिली जानकारी अनुसार खनिज विभाग से राकेश कुमार श्रीवास्तव हटाए गए है वही साल 2009 बैच के आईएएस अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव को स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव बनाया गया है. साल 2013 बैच की आईएएस सोनिया मीणा को आदिम जाति कल्याण विभाग में संचालक की जिम्मेदारी दी गई है. साल 2016 बैच के स्वप्निल जी वानखेड़े आयुक्त नगर निगम जबलपुर बना दिए गए हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरसिंहपुर जिला पंचायत सौरभ संजय सोनवणे को रीवा जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी की कमान सौंपी गई है. अंजू पवन भदोरिया को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायसेन बनाया गया है. राजीव रंजन मीना बने खनिज विभाग के एमडी, डीजीएम के डायरेक्टर की भी जिम्मेदारी मिली है.