पूरा देश आज पुलवामा के शहीदों की श्रद्धांजलि दे रहा है, आज ही के दिन आज से 4 वर्ष पूर्व 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने पुलवामा में CPRF के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी, इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। ये हमला आज ही एक दिन यानी 14 फरवरी को दोपहर करीब 3:00 बजे हुआ था।
पूरा देश आज अमर शहीदों की याद कर रहा है इसी क्रम में उमरिया जिले के नौरोजाबाद के नवीन शासकीय महाविद्यालय में छात्र छात्राओं ने देश के अमर सपूतों को याद करने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया था। पर महाविद्यालय के प्राचार्य को यह बात नागवार गुजरी और क्लास रूम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धांजलि देना तो दूर प्राचार्य महोदय ने जुबानी गोले दागने चालू कर दिए।
देखिए वीडियो
इस वीडियो को देखने के बाद अलग अलग व्यक्तियों के मत अलग अलग हो सकते हैं पर जब आज का युवा रील बनाना छोड़ ऐसे आयोजन करे तो उसे हतोत्साहित न कर ऐसे आयोजनों के लिए प्रेरित करना चाहिए।