Umaria News : जिला पंचायत के 07 सदस्यों ने अपनी 08 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर उमरिया डॉ कृष्णदेव त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा है।
पढ़िए क्या लिखा गया है ज्ञापन में :
1 : यह कि जिला पंचायत की बैठक प्रत्येक माह बैठक आवश्यक रूप से करायी जाये।
2: यह कि जिला पंचायत के अंतर्गत आने वाली सभी समितियों की बैठक प्रत्येक माह आवश्यक रूप से करायी जाये।
3 : यह कि जिला पंचायत की बैठक के 7 दिवस पूर्व फोल्डर उपलब्ध कराया जाये ।
4 : यह कि जिला पंचायत की माननीया मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा 8 माह बीतने के बाद दो बैठक हो पायी है। जो न्याय संगत नहीं है।
5: यह कि गौण खनिज की राशि सभी जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्र में विकास के लिए सदस्यों अनुशंसा पर राशि उपलब्ध करायी जाये।
6 : यह कि 15 वो बित्त 2021-22 की राशि जिला पंचायत सदस्यों को के अनुशंसा के आधार पर क्षेत्र के विकास के लिए उपलब्ध करायी जाये।
7: यह कि ग्राम पंचायत में सचिव एवं रोजगार सहायकों को पदभार के संबंध में संबंधित जिला पंचायत सदस्यों के अनुमति के बिना कोई यहां वहां मनमाने तौर पर न किया जाये ।
8 : यह कि 08 माह में दो बैठक यह प्रदर्शित करता है कि जिला पंचायत सदस्यों का हनन व माननीय मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने पद दायित्वों का निर्वाहन नहीं कर पा रहे। जिससे जिला पंचायत की गरिमा पर ठेस पहुंचती है।