25.1 bhopal
Subscribe
होम देश विदेश स्टेट न्यूज राजनीति ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

मानव तस्करी और साइबर क्राइम रोकने महिला थाना उमरिया ने चलाया चेतना अभियान

महिला थाना उमरिया के समस्त स्टाफ के द्वारा बालक छात्रावास लालपुर रहवासी क्षेत्र लालपुर उमरिया में तथा ग्राम धवईजर थाना कोतवाली क्षेत्र में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं नारी सम्मान साइबर क्राइम बच्चों को गुड टच बैड टच तथा ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

महिला थाना उमरिया के समस्त स्टाफ के द्वारा बालक छात्रावास लालपुर रहवासी क्षेत्र लालपुर उमरिया में तथा ग्राम धवईजर थाना कोतवाली क्षेत्र में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं नारी सम्मान साइबर क्राइम बच्चों को गुड टच बैड टच तथा महिलाओं के विरुद्ध हो रहे समस्त प्रकार की हिंसा से बचने के उपाय एवं होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए बच्चों महिलाओं एवं पुरुषों को समझाइश दी जाकर जन जागरूकता कार्यक्रम किया जाकर जागरूक किया एवं मानव तस्करी की रोकथाम हेतु रहवासी क्षेत्र में जाकर जागरूक कर शपथ दिलाई गई।

गुड टच बैड टच सहित साइबर क्राइम को लेकर महिला थाना ने चलाया जनजागरुकता
बताया गया कि मानव तस्करी रोकने हेतु जागरूकता वाले कदम उठाने होंगे इसमें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी एक सजग नागरिक के रूप में आप सभी की है तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबर पुलिस डायल 100 ,चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 1090 पर उसकी सूचना दे सकते हैं साथ ही साइबर फ्रॉड, अश्लील फोटो वायरल करना, आईडी हैक करना , एवं सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लैकमेल कर गलत काम करना जैसे होने वाले अपराधों से बचने के उपाय एवं अपराध होने पर रिपोर्ट कर कार्यवाही कराने के संबंध में भी जानकारी दी जाकर जागरूक किया गया तथा छात्रावास में बालको को नशा ना करने की समझाईस दी गई।

Leave a Comment