25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

उमरिया में विकास यात्रा के दौरान विधायक ने लाभान्वित हितग्राहियो से किया जनसंवाद

Umaria News : प्रदेष सरकार द्वारा शासकिय योजनाओ से लाभान्वित हितग्राहियो की हकीकत जानने तथा उनसे लाभो के सम्बन्ध मे संवाद करने के साथ ही विभिन्न योजनाओ के पात्र हितग्राहियो का चिन्हांकन कर लाभान्वित करने के उद्देश्य से लगातार बांधवगढ ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Umaria News : प्रदेष सरकार द्वारा शासकिय योजनाओ से लाभान्वित हितग्राहियो की हकीकत जानने तथा उनसे लाभो के सम्बन्ध मे संवाद करने के साथ ही विभिन्न योजनाओ के पात्र हितग्राहियो का चिन्हांकन कर लाभान्वित करने के उद्देश्य से लगातार बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह के नेतृत्व मे विकास यात्रा ग्रामीण एवं शहारी क्षेत्रो मे निकाली जा रही है।

यह भी पढ़े : आशीर्वाद लेने बागेश्वर धाम गई थी महिला,अर्जी लगने से पहले आ गई मौत

विकास यात्रा मे बडी संख्या मे जनप्रतिनिधि तथा आमजन भाग ले रहे है। विकास यात्रा के चौदवे दिन की शुरूआत उमरिया नगर पालिका के वार्ड नं0 11 खलेसर से हुई। यहां नगर पालिका के आठ वार्डो के लोग शामिल हुये। प्रारंभ मे जलयात्रा निकाली गई, इसके पश्चात मां सरस्वती के पूजन तथा कन्या पूजन के साथ विधायक द्वारा विकास संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह भी पढ़े : जानिए क्या हुआ जब सड़क पर ही पर्यटकों को मिल गया जंगली हाथी

विकास यात्रा मे एसडीएम बांधवगढ सिद्धार्थ पटेल, तहसीलदार असवनराम चिरांवन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, नोडल अधिकारी कमलाकर सिंह, दिलील पाण्डेय, धनुषधारी सिंह, शंभूलाल खट्टर, संग्राम सिंह, संजय तिवारी, पार्षद सुजीत भदौरिया, शैलू सिंह, न्यामुद्दीन, प्रभु चौधरी, विष्वजीत पाण्डेय, प्यारेलाल यादव, सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

 यह भी पढ़े : चमत्कारी रुद्राक्ष पाने के लिए 02 महिलाओं सहित एक 3 वर्ष के बच्चे की मौत,73 हुए घायल,जानिए आखिर क्या हैं इस रुद्राक्ष में

विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सबकी चिंता करते है। समाज का कोई एैसा वर्ग नही है जिसके लिये योजनाये नही बनाई गई हो। केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास, पेंषन योजनायंे, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सडक योजना, जल जीवन मिषन आदि जैसी योजनायें संचालित है। इसी तरह प्रदेष सरकार द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना, पेंषन योजनायें, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजनायें, मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना, संबल योजना, पेंषन योजनायें संचालित की जा रही है। आपने कहा कि उमरिया नगर समरस्ता का नगर है, यहां सभी भाईबंधु सद्भावना के साथ रहते है। सभी लोग मिलकर उमरिया को स्वच्छ एवं सुदंर नगर बनाने मंे सहयोग करें । कार्यक्रम को दिलीप पाण्डेय, सुजीत सिंह भदौरिया, धनुषधारी सिंह, शंभूलाल खट्टर ने भी संबोधित किया।

उमरिया के खलेसर में विकास यात्रा के दौरान विधायक ने लाभान्वित हितग्राहियो से किया जनसंवाद

विधायक द्वारा विभिन्न योजनाओ के हितग्राहियो को हितलाभ का वितरण किया गया। जिसमे लाडली लक्ष्मी योजना, पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंषन योजना, संबल कार्ड, आयुष्मान कार्ड के हितग्राही शामिल रहें। हितग्राहियो ने विधायक के साथ संवाद कर उन्हें प्राप्त हो रहे लाभो की जानकारी भी दीं।

यह भी पढ़े : शिक्षक पात्रता परीक्षा नियम पुस्तिका में हुआ संशोधन खत्म की गई  माइनस मार्किंग

error: NWSERVICES Content is protected !!