Tiger Attack : गाय और बकरी को लेकर जंगल गए चरवाहे पर हमले की खबर हैं,मिली जानकारी के अनुसार नौरोज़ाबाद वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम निपनिया साले टोला निवासी राम गरीब बैगा पिता नेवला बैगा उम्र 42 वर्ष के ऊपर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया.
सूत्रों की माने तो आज सुबह राम गरीब बैगा अपनी बकरी और गाय कों चराने निपनिया साले टोला से लगे जंगल गया हुआ था. गाय बकरी चराने के दौरान चरवाहे राम गरीब बैगा के ऊपर को आज दोपहर 12 बजे जंगल मे घात लगाए बैठे बाघ ने हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. साथ ही दो बकरियों को शिकार भी कर लिया.
ग्राम पंचायत निपनिया के सरपंच कों जैसी ही घटना होने की जानकारी लगी तो वे तुरंत ही मौके पर पहुँच कर बाघ के हमले मे घायल व्यक्ति कों तुरंत ही हॉस्पिटल भिजवाने की व्यवस्था कराई. तथा उनके द्वारा वन विभाग नौरोजाबाद के रेंजर कों घटना की सूचना दीं गई.घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग नौरोज़ाबाद की टीम घटना स्थल में पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही मे जुट गई. तथा ग्रामीणों के साथ मिलकर वन विभाग के द्वारा बाघ कों जंगल से खदेड़ने का प्रयास कर रही है.