Shorts Videos WebStories search

Milkha Singh of Umaria : उमरिया के मिल्खा सिंह के नाम से विख्यात यज्ञ नारायण ने अब तक जीतें हैं 140 गोल्ड मैडल

Content Writer

whatsapp

Milkha Singh of Umaria : बचपन में पिता की डांट से डरकर दौड़कर घर पहुंचने वाले वन उप मण्डल उमरिया में पदस्थ यज्ञ नारायण सेन 59 वर्ष की उम्र में वन विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिताओं में दौड़ तथा तेज चाल में स्वर्ण पदक अर्जित कर जिले का नाम रोषन कर रहे है।

यह भी पढ़ें : गरीब रथ में फैली बम की अफवाह वीडियो के माध्यम से देखे पूरी सच्चाई

यज्ञ नारायण सेन जिले के उप वन मण्डल उमरिया में सहायक ग्रेड- 3 के पद पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि बचपन में पिता की डांट से बचने के लिए स्कूल तथा घर के काम दौड़ कर किया करते थे। आगें चलकर दौड़ना तथा तेज चलना आदत बन गई। पिता के आर्षीवाद को हमने अपनी पूंजी बना ली। नौकरी में आने के बाद वन विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेना प्रारंभ किया।

यह भी पढ़ें : सिंगरौली में जिले 4 दिनों के अंदर हुई आधा दर्जन से ज्यादा हत्याएं पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प

भोपाल में आयोजित प्रतियोगिता में 25 किमी दौड़, 10 किमी पैदल चाल, 5 किमी दौड़ के अलावा 1500 मीटर तेज चाल में प्रथम स्थान अर्जित किया। इस सफलता के बाद मेरा चयन आगामी 9 मार्च को पंचकुला हरियाणा मे आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि अब तक 35 से अधिक प्रतियोगिताओ मे भाग लिया है जिसमें 140 गोल्ड मैडल अर्जित किए है।

यह भी पढ़ें : हाथ-पैरों में झनझनाहट : कभी-कभी हाथ-पैरों में हल्का सा करंट लगता है, ऐसे करें इस समस्या से छुटकारा Hands Legs Tingling

यह नारायण सेन बचपन की तरह आज भी पूरी गति के साथ प्रतियोगिता में शामिल होते है। उन्होंने अपनी बचपन की यादों को साझा करते हुए बताया कि नवरात्र के त्यौहार में मां शारदा के दर्षन के लिए पैदल मैहरा धाम पहुंचे थे । कटनी पीर बाबा से सुबह 6 बजे दर्षन के लिए निकले तथा उसी दिन सायं 8 बजे मैहर पहुंचकर मां शारदा के आरती में भाग लिया। उनकी इस उपलब्धि पर वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद तथा उप वनमण्डलाधिकारी कुलदीप त्रिपाठी ने बधाई दी है।

यह भी पढ़ें :  दबंगों ने गब्बर सिंह को दिनदहाड़े दनादन मार दी 5 गोलियां हुई मौत

Article By Aditya

follow me on Facebook

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Milkha Singh of Umaria उमरिया
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।