Shorts Videos WebStories search

Umarar River Umaria : तीसरे दिन भी कलेक्टर डा. कृष्ण देव त्रिपाठी ने श्रमदान कार्य की संभाली बागडोर बढ़ रहा हैं जनसमर्थन

Content Writer

whatsapp

Umarar River Umaria : नदी हमारी है । घाट भी हमारे है। उसका उपयोग भी हम सब नगरवासी करते है। नदी घाट के संरक्षण एवं संवर्धन का दायित्व भी हम सबका है। इसी भावना के साथ कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी के नेतृत्व में उमरार नदी पुर्नजीवन अभियान को दिनों दिन व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। उमरार नदी के खलेसर घाट में 21 फरवरी को प्रातः 7.30 बजे से श्रमदान प्रारंभ हुआ। एक-एक करके लोग जुड़ते गये ।

 

श्रमदान कार्य के नेतृत्व की बागडोर कलेक्टर डा. कृष्ण देव त्रिपाठी स्वयं संभालें हुए थे। उनके साथ इस अभियान के संयोजक नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक आदित्य सिंह , तहसीलदार बांधवगढ़ असवनराम चिरामन, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक षिवषंकर शर्मा, जिला खनिज अधिकारी फरहद जहां, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह एवं नगर पालिका का स्टाफ, ग्रामीण आजीविका परियोजना के जिला समन्वयक प्रमोद शुक्ला,, शहरी आजीविका परियोजना के सिटी मैनेजर श्रवण पटेल शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : Milkha Singh of Umaria : उमरिया के मिल्खा सिंह के नाम से विख्यात यज्ञ नारायण ने अब तक जीतें हैं 140 गोल्ड मैडल

Umarar River Umaria : तीसरे दिन भी बागडोर कलेक्टर डा. कृष्ण देव त्रिपाठी श्रमदान कार्य के नेतृत्व की संभाली बागडोर बढ़ रहा हैं जनसमर्थन
Photo : Social Media

खलेसर घाट में चल रहे सफाई अभियान में तीसरे दिन श्रमदान कार्य की बागडोर नगर विकास परिषद ज्वालामुखी ने संभाल रखी थी। इसके साथ ही नगर के अन्य समाज सेवी बाबूलाल विभानिया, कीर्ति सोनी, प्रकाष सोनी, रिषी रिछारिया, नरेंद्र राय, जन अभियान परिषद, नेहरू युवा केंद्र सहित अन्य लोगों ने श्रमदान किया। 22 फरवरी को सिंधी समाज उमरिया तथा 23 फरवरी को शहरी आजीविका मिषन द्वारा श्रमदान कार्य करने की सहमति दी गई है।

यह भी पढ़ें : Shepherd Tiger Fight:चरवाहे ने बाघ से डटकर किया मुकाबला बाघ की छाती में लात मारकर बचाई अपनी जान

कलेक्टर ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक आदित्य सिंह इस अभियान के संयोजक होगे, जिनका मोबाइल नंबर 7017332421 है। इसके साथ ही जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिव शंकर शर्मा जिनका मोबाइल नंबर 8989125511 तथा शहरी आजीविका मिषन के सिटी प्रबंधक श्रवण पटेल जिनका मोबाइल नंबर 9340597951 से संपर्क कर प्रायोजक संस्थाएं श्रमदान के लिए संपर्क कर सकती है तथा श्रमदान दिवस का आरक्षण पूर्व से ही करा सकती है।

यह भी पढ़ें : सिंगरौली में जिले 4 दिनों के अंदर हुई आधा दर्जन से ज्यादा हत्याएं पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प

Article By Aditya

follow me on Facebook

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Umarar River Umaria उमरिया
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!