Shorts Videos WebStories search

Vikas Yatra MP : मनेरी, नौसेमर, गहिराटोला, करौंदी, कंचनपुर, परसेल, घुलघुली में विकास यात्रा का हुआ स्वागत

Content Writer

whatsapp

Vikas Yatra MP : विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह के नेतृत्व में दुलहरी ग्राम से प्रारंभ हुई विकास यात्रा मनेरी, नौमेरा, गहिराटोला, करौंदी, कंचनपुर, परसेल से होते हुए घुलघुली पहुंची जहां विकास यात्रा का भव्य स्वागत ग्रामीणों के द्वारा  किया गया। गहिरा टोला में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य मीना सिंह, दिलीप पाण्डेय , ग्राम पंचायत के सरपंच सुखीराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कंचनपुर में आयोजित विकास यात्रा में एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Umarar River Umaria : तीसरे दिन भी कलेक्टर डा. कृष्ण देव त्रिपाठी ने श्रमदान कार्य की संभाली बागडोर बढ़ रहा हैं जनसमर्थन

यात्रा के दौरान मनेरी में नल जल योजना का भूमिपूजन , अधर्न चेक डेम जयपाल सिंह के खेत के पास का षिलान्यास, विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ वितरण, नौसेमर में नल जल योजना का भूमिपूजन, अर्धन चेक डेम जल्दा नाला का षिलान्यास , जन सभा, हितलाभ वितरण, गहिराटोला में परलोकेषनल टैंक कुषमहा नाला का शिलान्यास , जन सभा, हितलाभ का वितरण, करौदी में अर्धन चेकडैम छिरका नाला में शिलान्यास , हितलाभ वितरण, कंचनपुर में सीसी रोड का शिलान्यास , जन सभा, संबल पंजीयन प्रमाण पत्र एवं पेंषन स्वीकृति आदेश का वितरण, परसेल में खेल मैदान समतलीकरण का शिलान्यास, स्वच्छता कार्यक्रम तथा घुलघुली में शासकीय दुकान, हाट बाजार का षिलान्यास , जन सभा, हितलाभ का वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें : Shepherd Tiger Fight:चरवाहे ने बाघ से डटकर किया मुकाबला बाघ की छाती में लात मारकर बचाई अपनी जान

Article By Aditya

follow me on Facebook

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

MLA Shivnarayan Singh Vikas Yatra MP उमरिया
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।