Home Minister Amit Shah : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम को लेकर अब तैयारियाँ पूरी हो चुकी है आज 24 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सतना पहुंचेगे जहाँ पहले वो मैहर शारदा माता मंदिर में दर्शन करेंगे उसके बाद सतना हवाई पट्टी के पास सबरी माता जन्म जयंती सामारोह में शामिल होंगे और फिर सतना में नव निर्मित मेडिकल कालेज का लोकार्पण करेंगे ये भी बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री सतना के निजी होटल में रात्रि विश्राम कर अगले दिन 25 फरवरी को विशेष विमान से खजुराहो के लिए रवाना होने केंद्रीय मंत्री के मिनट टू मिनट कार्यक्रम को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. कार्यक्रम में डेढ से दो लाख लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है जिसको लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गये है इस दौरान पूरे एक दिवसीय कार्यक्रम में आज केन्द्रीय ग्रहमंत्री जेड प्लस सुरक्षा घेरे में होंगे।
यह भी पढ़ें : कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने कार्यकर्ताओं ने ली शपथ
एक दिवसीय सतना एसपी ऑफिस में एडीजीपी के पी व्यंटेश्वर राव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Central Home Minister Amit Shah) के एक दिवसीय कार्यक्रम को लेकर पुलिस अफसरों के साथ सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिए है और कार्यक्रम स्थलों पर 48 घंटे पहले से ही सुरक्षा बल तैनात कर दिये गये है सतना सांसाद गणेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 24 फरवरी शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अपने निर्धारित एक दिवसीय कार्यक्रम दौरे पर सतना पहुँचने वाले है जिसमे वो शबरी माता जन्म जयंती समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे और नव निर्मित मेडिकल कालेज का लोकार्पण करेंगे इसके अलावा निजी होटल में ठहरकर पार्टी के बैठक लेंगे और रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 25 फरवरी को विशेष विमान से खजुराहो के रवाना होंगे केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम दौरा जेड प्लस सुरक्षा घेरे में रहेगा और सुरक्षा की कमान एडीजीपी के पास होगी।
यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना : मध्यप्रदेश में महिलाओं को हर माह मिलेंगे 1000 रूपए ऐसे करना होगा आवेदन
आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Central Home Minister Amit Shah) के साथ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ,केंद्रीय स्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग जनजाति कार्य मंत्री मीना सिंह जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह पहुंचेंगे केंद्रीय गृहमंत्री आज 24 जनवरी को विशेष विमान से पहले सतना के मैहर पहुंचेंगे जहां वह शारदा माता मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे इसके बाद मैहर सर्किट हाउस में कुछ समय रुकने के बाद हेलीकॉप्टर से सतना हवाई पट्टी के लिए रवाना होंगे जहां वह शबरी माता जन्म जयंती समारोह में शामिल होंगे तदुपरांत पालपुर स्थित नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज भवन का लोकार्पण करेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह के सतना दौरे के दौरान इन भाजपा नेताओं को सौंपी गई व्यवस्था की कमान

यह भी पढ़ें : NYKS : 10वीं पास युवा करें आवेदन 2 साल तक मिलेगें 5000 रूपए प्रतिमाह