पिता के शराब के नशे से परेशान होकर 8 साल के बच्चे ने छोड़ा घर मां ने थाने में पहुंचकर लगाई गुहार पुलिस ने 24 घंटे में बच्चे को ढूंढ निकाला। हरदा में एक बार फिर एक अनोखा मामला सामने आया है। जहा 8 साल के बच्चे ने अपने पिता से शराब के आदी होने से परेशान होकर घर छोड़ने का फैसला कर लिया, परेशान माँ ने सिटी कोतवाली थाने में पहुंचकर पुलिस के सामने अपनी गुहार लगाई पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए टीम गठित करके बच्चे को 22 किमी दूर हंड़िया से बरामद किया।
यह भी पढ़ें : सीधी बस हादसा : 14 की मौत 50 से अघिक घायल सुनिए क्या कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने
हरदा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अनिल राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया है कि हरदा के बस स्टेशन के पास की रहने वाली एक महिला ने थाने में पहुंचकर गुहार लगाई कि उसका 8 साल का बच्चा अचानक घर छोड़कर कहीं चले गया, पिता शराब के आदी होने से परेशान होकर बच्चे ने घर से जाने का फैसला कर लिया। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बच्चे का पता लगाकर ढूंढ निकाला। बच्चे से पुलिस टीम ने बातचीत की जिसमें पता चला कि पिता हमेशा शराब के नशे का आदि रहता है जिससे परेशान होकर यह कदम उठाया पुलिस ने फिलहाल पिता को नशा छोड़ने की सलाह दि, साथ हि बच्चे की मां को बच्चे की देखरेख करने की सलाह दी गई है बच्चे को माता पिता को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ें : भोपाल जनसंपर्क विभाग के अधिकारी बन दिए ठगी को अंजाम 03 गिरफ्तार एक महिला फरार