मध्य प्रदेशस्टेट न्यूज

सिंगरौली पुलिस ने किया दोहरे हत्याकांड का खुलासा

Double Murder Mistry Resolved : 19 फरवरी को चितरंगी थाना क्षेत्र के दुरदुरा में पति पत्नी की हत्या से सन्नाटा खिंच गया था। पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुयी थी।चितरंगी पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर अंधी हत्या का पर्दाफाश कर दिया। जादू टोने के शक में मृतक के भतीजे ने ही रामप्यारे व फुलझरिया बैगा की हत्या की थी। आरोपी रामललन बैगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया है।

यह भी पढ़ें : सीधी बस हादसे का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार 19 फरवरी को ग्राम दुरदुरा से सूचना मिली की रामप्यारे बैगा एवं उसकी पत्नी फूलझरिया बैगा अपने घर के कमरे में एक चारपाई पर मृत अवस्था में पड़े हैं, दोनों का गला कटा हुआ है। खून से लतपथ हैं किसी अज्ञात अपराधी द्वारा दोनों के गले को धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी है।

यह भी पढ़ें : सड़क दुर्घटना में तेंदुए की मौत

सूचना मिलते ही चितरंगी थाना प्रभारी निरी.डी. एनराज अपने दलबल सहित तत्परता से घटना स्थल पहुंचकर हालातों से अवगत होकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया,जिला पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह, अति.पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा एवं एसडीओपी चितरंगी श्रीमती हिमाली पाठक एफएसएल टीम सहित घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया ।

यह भी पढ़ें : सर्राफा व्यापारी के सिर में मारी लाठी लूट लिए लाखों की नगदी सहित चाँदी के गहने

यह भी पढ़ें : Crime News: ठेकेदार ने नाबालिग किशोरी को पैसे का लालच देकर बनाया हवस का शिकार

दोहरी आंधी हत्या का सनसनी खेज अपराध होने से पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित की गयी जिसमें एसडीओपी सिंगरौली राजीव पाठक, टीआई निरी. रावेन्द्र द्विवेदी, निरी. संतोष तिवारी, निरी. मनीष त्रिपाठी, निरी. मनोज सोनी की टीम गठित कर अपराध खुलासे करने के लिए मार्गदर्शन दिये एसडीओपी चितरंगी श्रीमती हिमाली पाठक द्वारा सभी टीम प्रभारियों को अलग अलग विवेचना के बिन्दुओं का प्रकाश देकर टीमे रवाना की और विवेचना अनुसंधान के क्रम में एक एक व्यक्ति से पूछताछ करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचारी सहकारी शाखा प्रबंधक के घर सुबह 4 बजे लोकायुक्त टीम की दबिस

एसडीओपी चितरंगी हिमाली पाठक के कुशल निर्देशन में पूरी टीम ने अलग अलग लोगों से पूछताछ कर कड़ी मेहनत के बाद अंधी हत्या का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की। मृतक रामप्यारे बैगा और मृतिका फुलझरिया बैगा का कातिल उनका ही सगा भतीजा रामललन बैगा निकला।

यह भी पढ़ें : पार्टनरशिप विवाद : ट्रक ट्रैक्टर और जेसीबी में पेट्रोल डालकर लगा दी आग

अपराधी रामललन बैगा मृतक रामप्यारे बैगा के सगे छोटे भाई बंधुलाल बैगा का लड़का है। मृतक रामप्यारे बैगा की झाड़फूक टोना एवं पांगने की सोहरत ग्राम दुरदुरा एवं आस-पास के गांव में होने के कारण साल भर पहले अपराधी की पत्नी का. आठ माह का गर्भ गिर जाने की शंका मृतक रामप्यारे बैगा पर करता था और अभी भी फिर से पत्नी के पेट में गर्भ होने के कारण आशंकित रहता था फिर से टोना जादू करके बच्चा खराब ना कर दे, हाल ही में दो महीने पहले से अपराध रामललन बैगा के छोटे भाइ नीरेश बैगा उम्र 17 वर्ष की नाक से अचानक खून निकलने लगता है जिसका ईलाज कराने पर भी ठीक नहीं हुआ इसका भी शक अपराधी रामललन बैगा मृतक रामप्यारे बैगा पर करता था और दूसरी जगह भी झाड़ फूक करायी ।

यह भी पढ़ें : Mobile Blast : मोबाइल ऐसा ब्लास्ट हुआ कि चीथड़े चीथड़े उड़ गए किसान के

आरोपी रामललन बैगा की सास जगवंती बैगा अपनी लड़की का हाल चाल देखने के लिए रामललन बैगा के घर गयी थी जो 17 फरवरी की रात्रि आठ नौ बजे जब अपराधी रामललन बैगा एक उसकी माँ रजवंती बैगा तथा उसकी सास जगवंती बैगा और रामललन की पत्नी अपने घर के आंगन में बैठकर आग ताप रहे थे उसी समय मृतक रामप्यारे बैगा भी इसके घर पहुंच गाय और आग के पास बैठकर अपराधी की माँ रजवंती बैगा और अपराधी की सास जगवंती बैगा के साथ छेड़खानी कर अश्लील हरकते करने लगा जो अपराधी रामललन बैगा को नागवार गुजरी और आक्रोशित हो गया।

यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : BEO और बाबू ट्रैप हुए रंगेहाथ

मृतक रामप्यारे बैगा इसके घर से अपने घर चला गया उसके बाद रात्रि 12 बजे अपराधी रामललन बैगा अपने घर से लोहे का बका लेकर मृतक रामप्यारे बैगा के घर पहुंचा और टटा खोला कर जहां रामप्यारे बैगा अपनी पत्नी फुलझरिया सहित सोया हुआ था जो अपराधी रामललन बैगा ने एक-एक बार दोनो के गले में मारकर हत्या कर दी और दिन रविवार दिनांक 19 फरवरी को सुबह अपराधी ने स्वयं मृतक रामप्यारे बैगा के घर जाकर कुत्ता निकालने के लिए दरवाजा खोला और अपना अपराध छुपाने के लिए मृतक के लड़के बच्चों को और परिजनों को मोबाइल करके बताया कि कोई इनकी हत्या कर दिया है।

यह भी पढ़ें : युवकों ने दोहराई बाबा भारती और खड्क सिंह की कहानी पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

पुलिस ने अपराध क्रमांक 64/23भादंवि की धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी रामललन बैगा को गिरफ्तार कर लिया साथ घटना प्रयुक्त आलाजरब लोहे का बांका भी जब्त किया है।

उक्त कार्यवाही में पुलिस निरीक्षक, डीएन राज, उनि लालमणि साकेत, उपनिरी. खेलन सिंह, प्र. आर. राजमणि सिंह, आर. जितेन्द्र तिवारी, आर. गुड्डू सिंह, आर. चन्द्रकेश यादव, महफूज खान, अजीत उपाध्याय, रमेश यादव, महिला प्र. आर. राखी मिश्रा, आर. मोनिका तिवारी सहित महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह भी पढ़ें : थाना परिसर में हो गई बड़ी चोरी की वारदात खर्राटे भरती रह गई पुलिस

रिपोर्टर : धर्मेन्द्र साहू

follow me on facebook 

Sanjay Vishwakarma

संजय विश्वकर्मा (Sanjay Vishwakarma) 41 वर्ष के हैं। वर्तमान में देश के जाने माने मीडिया संस्थान में सेवा दे रहे हैं। उनसे servicesinsight@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। वह वाइल्ड लाइफ,बिजनेस और पॉलिटिकल में लम्बे दशकों का अनुभव रखते हैं। वह उमरिया, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने Dr. C.V. Raman University जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में BJMC की डिग्री ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker