कॉम्बिंग गस्त के दौरान हिस्ट्रीशीटर के परिजनों ने किया पुलिस पर पथराव एक जवान गंभीर - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

कॉम्बिंग गस्त के दौरान हिस्ट्रीशीटर के परिजनों ने किया पुलिस पर पथराव एक जवान गंभीर

Editor

whatsapp

मुखबिर की सूचना पर आदतन अपराधी को पकड़ने गई छतरपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के छुई खदान के समीप अपराधी दीपू जाटव को रात करीब एक बजे पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला होने की खबर आ रही है।

यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : BEO और बाबू ट्रैप हुए रंगेहाथ

सूचना लगते ही भारी पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घायल तीन पुलिस कर्मियों को जिला अस्पताल लेकर आई जहाँ डॉक्टरों की टीम ने उपचार करते हुए एक कि हालात गंभीर बताई जिसके कारण गंभीर घायल पुलिस कर्मी को ग्वालियर रिफर किया गया । वही अन्य दो पुलिसकर्मियों का जिला अस्पताल छतरपुर में इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : सिंगरौली पुलिस ने किया दोहरे हत्याकांड का खुलासा

उधर पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने बाले पांच लोगों के खिलाफ धारा 307,352,323,147 के तहत मामला दर्ज करते हुए दो को गिरफ्तार करते हुए अन्य तीन की तलाश तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें : सीधी बस हादसे का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार आदतन अपराधी दीपक उर्फ दीपू जाटव पर सिविल लाइन थाने में 10 से अधिक मामले दर्ज है जिसके कारण पुलिस गिरफ्तारी वारंट लेकर अपराधी के घर गई हुई थी जिस दौरान अपराधी के परिजनों ने पत्थरो से हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें : सड़क दुर्घटना में तेंदुए की मौत

इस घटना में प्रधान आरक्षक बुद्ध सिंह,रावेंद्र मिश्रा एवं प्रदीप तिवारी घायल हुए है जिसमे बुद्ध सिंह की हालत नाजुक होने की वजह से ग्वालियर रेफर किया गया । 

Artical by Aditya
follow me on facebook 

छतरपुर
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!