मध्य प्रदेशस्टेट न्यूज

गेहू उपार्जन के लिए 5 मार्च तक फटाफट पंजीयन करवा लें किसान

रबी विपणन वर्ष 2023-24 के लिये उमरिया जिले में समर्थन मूल्य पर गेहू उपार्जन के लिये किसान पंजीयन कार्य हेतु कुल 35 गेहू पंजीयन केन्द्रा निर्धारित किये गये है । जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की अवधि 5 मार्च 2023 तक शासन स्तर से बढाई गयी है ।

यह भी पढ़ें : व्यापारी का दावा कट्टे से फायरिंग कर नकाबपाशों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम

जिसमें आदिम जाति सेवा सहकारी समिति एवं सेवा सहकारी समिति के संचालित गेहूं पंजीयन केन्द्रं क्रमशरू उमरिया, अमडी, भरौला, चंदिया, कौडिया-22, अखडार, नरवार-25, पथरहटा (कायलारी-2), बिलासपुर, निगहरी, करकेली छादाखुर्द, कंचनपुर (घुलघुली), ददरौडी,कछराटोला, गढपुरी, मानपुर, बल्हौड़, नौगंवा, पनपथा, उमरिया बकेली, कठार, सिंगुडी, इंदवार, पडखुरी, भरेवा, चिल्हावरी, कोटरी, अमरपुर, पडवार, सलैया, डोडका, घुनघुटी, चौरी एवं मालाचुआ को पंजीयन केन्द्र बनाया गया है ।

यह भी पढ़ें : Bandhavgarh Tiger Reserve :बच्चों को पीठ में बैठाकर सैर कराते नजर आई मादा भालू

रबी विपणन वर्ष 2023-24 में शासन के निर्देशानुसार ई-उपार्जन पोर्टल पर किसान पंजीयन कराने जिले के उपभोक्ता धान पंजीयन केन्द्रो  पर समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु 5 मार्च 2023 तक किसानों के गेहू विक्रय हेतु पंजीयन किये जा रहे है । पंजीयन विगत रबी एवं खरीफ की भांति इस वर्ष भी किसान पंजीयन को भू-अभिलेख के डाटाबेस आधारित एवं किसान की भूमि एवं फसल के बोए गए रकबे की जानकारी गिरदावरी डाटाबेस से ली जा रही है।

यह भी पढ़ें : सर्राफा व्यापारी के सिर में मारी लाठी लूट लिए लाखों की नगदी सहित चाँदी के गहने

उन्होंनें बताया कि उमरिया जिले में  2 मार्च 2023 तक 13040 किसानों द्वारा पंजीयन किये है, जिसमें गेहूं के 11820 पंजीयन, चना के 1495 पंजीयन, मसूर के 266 एवं सरसों के 864 पंजीयन किये गये है । जिले के पंजीयन से शेष रहे किसान 5 मार्च 2023 तक अपना पंजीयन आवश्यक रूप से कर ले । जिले के किसानों से अपेक्षा कि गई है कि वे शासन की समर्थन मूल्य  पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान अपना पंजीयन एम.पी. ऑन लाईन कियोस्कष पर, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र , किसान एप या जिले में संचालित उपरोक्त नजदीकी धान पंजीयन केन्द्रो  पर शासन की नियत तिथि 5 मार्च 2023 तक अपना पंजीयन करा सकते है । जिले के सभी किसान से अपील हैं कि शासन की समर्थन मूल्य योजना का अधिक से अधिक लाभ अर्जित करे ।

यह भी पढ़ें : पार्टनरशिप विवाद : ट्रक ट्रैक्टर और जेसीबी में पेट्रोल डालकर लगा दी आग

Artical by Aditya
follow me on facebook 

Sanjay Vishwakarma

संजय विश्वकर्मा (Sanjay Vishwakarma) 41 वर्ष के हैं। वर्तमान में देश के जाने माने मीडिया संस्थान में सेवा दे रहे हैं। उनसे servicesinsight@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। वह वाइल्ड लाइफ,बिजनेस और पॉलिटिकल में लम्बे दशकों का अनुभव रखते हैं। वह उमरिया, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने Dr. C.V. Raman University जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में BJMC की डिग्री ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker