मध्य प्रदेशस्टेट न्यूज
रिश्वतखोर गुरूजी : 5000 रुपए की रिश्वत लेते शिक्षक हुआ रंगे हाथ गिरफ्तार
पास करवाने के एवज में रिश्वत लेने का मामला प्रकास में आया है. दमोह जिले के देवलाई गांव निवासी रामू रैकवार से उनकी बेटी को अच्छे नंबरों में पास कराने और परीक्षा में सहयोग करने की एवज में शिक्षक ने 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जिसके बाद रामू रैकवार ने लोकायुक्त पुलिस सागर से शिकायत की,शिकायत की पुष्टि उपरांत आज आरोपी घनश्याम पिता पन्नालाल अहिरवार,अध्यापक (माध्यमिक शाला शिक्षक), शा उ मा वि नरसिंहगढ़ को नरसिंहगढ़ के सीतानगर तिराहा पर रंगे हाथों लोकायुक्त सागर टीम ने पकड़ा है
यह भी पढ़ें :