जिले में नकल का प्रकरण का मामला सामने आया है, उमरिया जिले के शा.उ.मा.वि.कौड़ियां में हायर सेकण्डरी के अंग्रेजी पेपर में एक नकल प्रकरण दर्ज होने की खबर है,जिले के 47 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हायर सेकण्डरी परीक्षा में ये पहला नकल प्रकरण दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : 12वीं अंग्रेजी पेपर लीक व्हाट्सअप टेलीग्राम में हो रहा तेजी से वायरल
विदित हो कि शनिवार को आयोजित अंग्रेजी परीक्षा में 7019 दर्ज छात्रों में 6889 छात्र सम्मिलित हुए है।
परीक्षा में करींब 130 छात्र अनुपस्थित रहे है।गौरतलब है कि जिले के सभी परीक्षा केंद्रों में बाह्य भीड़ एवम असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है,सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रों में धारा 144 लगाई गई है साथ ही पुलिस बल तैनात किए गए है।परीक्षा के दौरान केंद्रों पर निरीक्षक दलों द्वारा परस्पर सघन निरीक्षण भी किया जा रहा है।